National

सोना-चांदी के दाम : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव! रेट देख खड़े हो जाएंगे कान…जानें ताजा रेट

Gold and Silver Price Today 20th March 2025: सोने और चांदी के दामों में तूफानी तेजी जारी है. यह तूफानी तेजी सोने और चांदी के दाम को आम जनता से कोसो दूर ले जा रही है. इस हफ्ते सोने और चांदी के दामों में अप्रत्याशित तेजी देखी जा रही है. सोने 90 हजार के पार चला गया है और लगातार महंगा ही होता जा रहा है. जबकि, चांदी भी 1 लाख रुपये के पार चली गई है और लगातार महंगी हो रही है. गुरुवार 20 मार्च 2025 को भी गोल्ड-सिल्वर के रेट्स महंगे हुए हैं. सोने-चांदी के आज के ताजा भाव जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आइए 20 मार्च की सुबह के समय सोने और चांदी के क्या रेट हैं जानते हैं.

20 मार्च 2025 को क्या है सोने का दाम  

गुरुवार 20 मार्च 2025 को भी सोने के दामों में तेजी देखी गई है. इससे दो दिन पहले सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज भी सोना महंगा हुआ है. आज सुबह 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 82,910 रुपये में बिक रहा है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 90,450 रुपये में बिक रहा है. 18 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 67,840 रुपये में बिक रहा है.  18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.  10 बजे के बाद नए रेट जारी होंगे शायद फिर इसमें महंगाई देखने को मिले.

आज क्या हैं चांदी के ताजा रेट्स । Today Silver Rate 20 March 2025

सोने बिजली की रफ्तार से तो महंगा हो ही रहा है. चांदी भी रॉकेट की रफ्तार से भाग रही हैं. चांदी की कीमतों में आज 100 रुपये की महंगाई देखने को मिली है. 20 मार्च 2025 की सुबह चांदी के ताजा दामों की बात करें तो चांदी 1,05,100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. एक ग्राम चांदी 105.10 रुपये में बिक रही है. गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम तेजी से भाग रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सोना और चांदी दोनों ही मिडिल क्लास से दूर भाग रहे हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!