ChhattisgarhRaipur

11 डिप्टी कलेक्टर एकतरफा रिलीव ,तबादले के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा से जुड़े उन 11 अफसरों को  एकतरफा रिलीव कर दिया, जिनका दो से तीन माह पहले तबादला कर दिया गया था, लेकिन वे नए स्थानों पर नहीं गए थे। तबादले के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने को सामान्य प्रशासन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। राज्य शासन ने 3 जनवरी, 17 जनवरी और 23 जनवरी को राज्य सेवा के अफसरों की अलग-अलग ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी।

Related Articles

इनमें से सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 अफसरों की सूची आज जारी की और कहा कि इन्होंने आज दिनांक तक स्थानांतरित स्थानों पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इसलिए इन्हें एकतरफा रिलीव कर दिया गया। यही नहीं, सभी को निर्देश दिए गए हैं कि 27 मार्च यानी गुरुवार को उन स्थानों पर ज्वाइनिंग दें, जहां इनका तबादला हुआ था। जानकारों के मुताबिक इनमें से अधिकांश अफसर या तो संशोधन की कोशिश में थे, या फिर छुट्टी ले चुके थे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button