Chhattisgarh
CG : बिजली बिल चुकाने के लिए 150 करोड़ जारी…बिजली विभाग की सख्त हिदायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा अब पुरे राज्य के नगर पालिकाओं व 14 नगर निगम का बकाया बिजली बिल का भुगतान किया जायेगा।
बिजली कंपनी के अफसरों ने पिछले महीने ही बकाया बिजली बिल के भुगतान को लेकर नगर निगमों व् पालिका को कड़ी चेतावनी दी थी। बकाया बिल का भुगतान न करने की स्थिति में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। चेतावनी के बाद नगरीय निकाय विभाग के अफसरों के हाथ पैर फूल और वे सक्रीय हुए। अफसरों ने मंत्री शिव डहरिया को जानकारी दी ।
जिसके बाद तय हुआ कि बकाया बिजली बिल का भुगतान संचालनालय द्वारा भुगतान किया जायेगा। बकाया बिल के 150 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में संचालनालय के संयुक्त संचालक एसके सुंदरानी ने पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमे शीघ्रता पूर्वक सारी जानकारी मांगी गई है।