ChhattisgarhKanker

हॉस्टल में 16 साल की छात्रा प्रेग्नेंट, कांग्रेस ने छः सदस्यीय जांच समिति का किया गठन

Related Articles

 कांकेर : पखांजूर ब्लॉक के छोटे बेठिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां हॉस्टल की एक छात्रा गर्भवती हो गई। बताते हैं कि छात्रा का पेट दिखने लगा, तब वार्डन ने उसे गांव भिजवा दिया। परिजनों से कहकर दूसरे जिले में उसका अबॉर्शन करवा दिया। पूरा मामला अप्रैल के आसपास का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशासुनार पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया के नेतृत्व में छः सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।

बता दें कि मामले में खुलासा हाल ही में तब हुआ जब शुक्रवार को विधायक विक्रम उसेंडी दौरे पर इलाके में पहुंचे। गांववालों ने हॉस्टल वार्डन की शिकायत की। बताया कि वार्डन हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से चपरासियों जैसा सलूक करती है। एक छात्रा गर्भवती भी हो गई थी, जिसे घर भिजवाकर अबॉर्शन करवा दिया। विधायक ने मामले में तत्काल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी ली। अफसरों को भी तब जाकर इसका पता चला। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने मामले में हॉस्टल अधीक्षिका के साथ सरकारी स्कूल में व्याख्याता विनीता कजूर को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल स्कूल की व्याख्याता नेहा सहाड़े ही हॉस्टल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी। इधर, कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए टीम भी बना दी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!