2 साल का मासूम खेलते-खेलते गर्म तेल में झुलसा… इलाज के दौरान मौत
पिथौरा : पिथौरा से खबर आ रही है जहां एक मासूम खेलते समय गर्म तेल में गिरने से झुलसा और आज वह अपनी जिंदगी की जंग हार गया. इलाज के रायपुर में भर्ती कराया गया था। 11 दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार रात करीब 9.30 बजे मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत से परिवार में मातम ही मातम है. आज ग्राम अमलीडीह में बच्चे का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बच्चे की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था. इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार अमलीडीह के ग्रामीण दुर्गेश देवदास रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करता है. उनका दो साल का बेटा नितिन देवदास खेलते समय गर्म तेल में बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद परिवारजनों ने उन्हें कालड़ा बर्न हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया, जहां खर्चा बहुत आ रहा था. पिता अपनी घर बेचने की तैयारी कर ली थी. इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी की पहल पर लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढाया और बच्चे के इलाज के लिए करीब 6 लाख रुपये जुटाए. लेकिन बच्चे की जान नहीं बच पाई।