National

नमाज़ के दौरान मस्जिद में बम धमाका, 20 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद के भीतर बम धमाका हो गया। जानकारी के मुताबिक हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यह एक संदिग्ध आत्मघाती बम विस्फोट है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि नमाज के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बचाव दलों और सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और तस्वीरों में खून से लथपथ घायलों को देखा जा सकता है। घायलों को इलाज के लिए पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!