BijapurChhattisgarh
बीजापुर में 4 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ किया गया गिरफ्तार, गश्त के दौरान जंगल से दबोचा
बीजापुर । नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से एक बार फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 4 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, DRG जवानों की टीम गश्त के लिए सोमानपल्ली-बंदेपारा के जंगलों में निकली थी। इस दौरान उन्होंने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से जांच में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
जवानों द्वारा सभी नक्सलियों को थाने लाया गया है और पूछताछ की जा रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि, पूछताछ में गिरफ्तार किए गए नक्सली कई बड़े खुलासे कर सकते हैं।