National

एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर… 5 की मौत

नवादा. बिहार के नवादा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है. दरअसल इन सारी मौत की वजह कर्ज से परशानी बताई जा रही है. कर्ज तले पूरा परिवार दबकर खत्म हो गया.बताया जा रहा है कि कर्ज के बोझ में दबे नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी केदार लाल गुप्ता ने बुधवार की देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चे समेत जहर खा लिया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे डॉक्टरों ने पावापुरी विंस रेफर कर दिया है. मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी, एवं गुड़िया कुमारी शामिल है.

Related Articles

बताया जाता है कि मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल की दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था. महाजन के द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर शहर की एक मजार के पास जाकर सभी ने जहर खा लिया.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button