Chhattisgarh

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 7 नए केंद्रीय विद्यालय, विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी सौगात

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 7 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति मिली है। इसमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का भी चयन हुआ है।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर प्रदेश के सात नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने 24 सितंबर 2025 को आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से 31 जुलाई 2025 को प्राप्त पत्र के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार बलोदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा..

लोक शिक्षण संचालनालय ने संबंधित जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नवीन केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए संपूर्ण प्रस्ताव नियमानुसार तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं। यह निर्णय आने वाले समय में इन जिलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!