BilaspurChhattisgarh

बिलासपुर में मिले डेंगू के 9 नए मरीज…डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई शहरों का हाल बेहाल है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आफत की बारिश से शहरों की नालियों में पानी भर गया है जिसमें डेंगू के मच्छर पनप रहा है जो लोगों को संक्रमित कर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिलासपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। इस मामले में शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब तक डेंगू के 67 मरीजों की पहचान हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते आशंका से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है।

Related Articles

वहीं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है। दरअसल, बीते एक महीने में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही नहीं पड़ोसी जिलों में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!