सड़क के गड्ढे में गिरा साइकिल सवार बच्चा, सिर कुचलते हुए निकल गया ट्रक
राजस्थान। बालोतरा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। 13 साल का बालक साइकिल से घर लौट रहा था तभी ट्रक ने उसे कुचल दिया। टायर बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 11.47 बजे बालोतरा के वीर दुर्गादास सब्जी मंडी की है।
बालोतरा की शास्त्री कॉलोनी में रहने वाला पारस (13) पुत्र माणकचंद माली सब्जी मंडी के पास ही मेडिकल की दुकान पर काम करता था। साइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान पारस के बगल से गुजर रहा ट्रक अचानक घूम गया। सामने कीचड़ होने की वजह साइकिल अनकंट्रोल हो गई और पारस गिर गया। ट्रक बच्चे को कुचलता हुआ आगे निकल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बालोतरा पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं, ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पारस के पिता वीर दुर्गादास सब्जी मंडी में काम करते हैं। घटना के लगभग आधे घंटे के बाद एक्सीडेंट की सूचना बच्चे के पिता को मिली। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं, सीसीटीवी और ट्रक के नंबरों के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।