National

विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, छह दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

गाजियाबाद। कमिश्नरेट क्षेत्र में सोमवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब संजय नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में अचानक भीषण आग लग गई। घटना सुबह लगभग 3:15 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर मौके पर रवाना किया गया।

फायर विभाग के अनुसार, आग मेगा मार्ट के दूसरे तल पर लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी। धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलें आईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली से तीन, वैशाली से एक और साहिबाबाद से एक फायर टेंडर अतिरिक्त रूप से बुलाए गए। कुल छह दमकल गाड़ियों ने मोर्चा संभालकर तीन दिशाओं से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

घना धुआं उठने के कारण जब बाहर से बुझाने में दिक्कत हुई, तो दमकलकर्मियों ने मेगा मार्ट के शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बीए सेट (Breathing Apparatus) पहनकर भीतर से आग पर नियंत्रण शुरू किया।

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अंततः आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के अनुसार, समय रहते की गई कार्रवाई से आसपास की इमारतों को किसी बड़े हादसे से बचा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!