National

अलवर के मुंडावर के मुख्य बाजार में एक कपड़े के दुकान में लगी भीषण आग

राजस्थान।। अलवर के मुंडावर के मुख्य बाजार में एक कपड़े के दुकान में भीषण आग लग गई। बाजार में लगी आग इतनी भयंकर थी की पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस भीषण आग में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

आग को बढ़ता देख लोगों ने आसापास के दुकानों को भी खाली करा दिया। वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गए। जानकारी के अनुसार मुंडावर कस्बे के मुख्य बाजार में खंडेलवाल क्लोथ्स की दुकान में एएसी के फटने से यह हादसा हुआ। आग लगने की इस घटना के सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

आग को बुझाने के लिए नीमराणा, बहरोड़ और खैरथल की दमकल गाड़ियों के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने भी टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने में मदद की, लेकिन आग इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि दुकान की दोनों मंजिलों को लपटों में ले लिया। यह दुकान राधेश्याम खंडेलवाल की है जो नीचे सूटिंग-सर्टिंग और उपर वाले माले पर साड़ियां व लहंगों का व्यापार करते थे। जानकारी के अनुसार आग से करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है।

अलवर में आग के इस बड़े हादसे के बाद मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण के अलावा कोई अधिकारी मौके पर नजर नही आए। इस घटना के बाद मौके पर न एसडीएम पहुंचे थे और न ही तहसीलदार, मौके पर कांग्रेस पीसीसी सचिव ललित यादव ने वहां पहुंच कर पीड़ित व्यापारी को सांत्वना दी। फिलहाल आग पर स्थिति काबू में बताई गई है। लेकिन आग से कपड़े के इस शोरूम का पूरा माल जलकर खाक हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!