ChhattisgarhDhamtari

ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार मजदूर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

धमतरी। जिले में बुधवार शाम रत्नाबांधा चौक पर एक ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिले में 24 घंटे के अंदर हुए अलग-अलग 4 सड़क हादसों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से 4 मौत कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने चारों शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, काम खत्म कर मजदूर अपनी साइकिल से घर वापस लौट रहा था, तभी रत्नाबांधा चौक पर ट्रक ने उसने अपनी चपेट में ले लिया, इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। इधर लगातार हो रहे सड़क हादसों से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!