ChhattisgarhRaipur
तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साईकिल सवार 8 साल के बच्चे को मारी जोरदार ठोकर, मौके पर हुई मौत
रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर से एक और हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ एक पिकअप वाहन ने साइकिल सवार 8 साल के बच्चे को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हाइवा चालक मौके पर हाइवा को छोड़ फरार हो गया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना अभनपुर से राजिम रोड में गातापार प्राथमिक स्कूल के पास हुई है। जहाँ तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 8 साल के बच्चे को थोपकर मार दी, जिसमेबच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम आदर्श साहू पिता ताम्रध्वज साहू उम्र 8 वर्ष साकिन दीनदयाल कॉलोनी गातापार अभनपुर है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है।