CRIME : सहकारी समिति के अध्यक्ष की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, पत्नी पर भी हमला
कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक के केसोकोडी गांव में सहकारी समिति के अध्यक्ष की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने अध्यक्ष की पत्नी पर भी हमला कर दिया। अज्ञात आरोपी युवक का मोबाइल मौके पर ही गिर गया, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बीती रात कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ढूंढा वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा (62 वर्ष) के घर में अज्ञात युवक घुस आया और उनके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। सोनसाय की पत्नी जब बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने उसके ऊपर भी डंडे से वार किया और मौके से भाग निकला। इस बीच आरोपी का मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गया।
मृतक सोनसाय दुग्गा की पत्नी ने आरोपी का चेहरा पहचानने का भी दावा किया है। गांव वालों द्वारा गंभीर रूप से घायल सोनसाय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भानुप्रतापपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सहकारी समिति के अध्यक्ष की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस को अंदेशा है कि आपसी विवाद में उनकी हत्या की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।