Uncategorized

अवैध तमंचे के साथ निशाना साधते हुए एक युवक का सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल

सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र की उपनगरी सराय तरीन की पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी के मोहल्ला पीला खदाना का योगेश प्रजापति अवैध तमंचा अनटी में लगाकर निशाना भी साधते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है फोटो वायरल

योगेश प्रजापति का फोटो सगे ही साले ने सुनील प्रजापति ने अपने ही बहनों को फंसाने के लिए रिश्तो में खटास होने के कारण सगे जीजा पर कार्रवाई कराने के उद्देश्य में आपसी दुश्मनी की वजह से योगेश प्रजापति का फोटो अवैध तमंचे के साथ निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर हों रहा है फ़ोटो वायरल। पूरा मामला जनपद सम्भल के थाना हयात नगर क्षेत्र की उपनगरी सराय तरीन पुलिस चौकी के पास का है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!