Uncategorized

भीषण आगजनीः संभल के ग्राम बाघउ के एक घर में लगी आग, सभी सामान जलकर खाक

जनपद संभल के कस्बा बबराला के समीप ग्राम बाघऊ के एक घर में लगी आग घर की सभी चीजें जलकर राख हो हुई।
वीरपाल उर्फ वीरेश कुमार पुत्र हरप्रसाद निवासी बाघऊ धनारी में अपने मम्मेरे भाई के यहां जन्मदिन पार्टी में गया था। लगभग रात 11 बजे लाइट आने जाने लगी। जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया शॉर्ट सर्किट के होते ही बिजली के बोर्ड में आग लग गई।

जिससे बेड पर पड़े गद्दों में आग पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी, कि पूरे कमरे से धुंए के गुब्बारे उठते नजर आ रहे थे। पड़ोस के ही एक युवक ने धुंए का गुब्बारा देखा और शोर मचाने लगा, शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने आग बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी डाला और दंगल विभाग को भी कॉल लगाई, पर कॉल नहीं लगी। जिसमें सभी पड़ोसियों ने नलकूप से पानी भरकर आग पर काबू पा लिया।

जब कमरे में देखा तो एक एसी, डी कूलर, बेड, प्रेस, ट्रॉली बैग, घरेलू बर्तन, कपड़े आदि चीजें जलकर राख हो चुकी थी। कमरे में बिगर जली चीज कोई भी नहीं रही, तभी पड़ोसियों ने फोन कर सूचना जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए वीरेश कुमार को दी, तो वह तुरंत अपने घर आया और घर में जली वस्तुओं को देख उसके होश उड़ गए। सुबह हल्का लेखपाल को भी जानकारी दी, जिसमें हल्का लेखपाल कुलदीप यादव ने मौके पर आकर निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!