National

संभल में पिछले आठ वर्षों से जारी है अब्बासी सोसाइटी की माहे रमजान में खिदमते खल्क मुहिम

संभल।। अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजुकेशनल सोसायटी के यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी द्वारा आठ वर्ष पूर्व शुरू की गई समाज के कमजोर असहाय निर्धन परिवारों को रमजान राशन किट वितरण की पहल के चलते इस वर्ष भी कैम्प कार्यालय कोट गर्बी में बेवा, बेसहारा, कमजोर महिलाओ व बच्चों के लिये आटा, चावल, चीनी, दाल, नमक, मसाले, तेल, घी, सेवइयां, खजूरे व अन्य खाद्य सामग्री व नये कपड़ो के साथ रमजान राशन किट तैयार की गई। जो चिन्हित किये गये निर्धन परिवारों को ईद उल फितर की खुशियों में शामिल करने के लिये वितरित की जायेगी। इस दौरान अनेक सोसायटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles
Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!