BilaspurChhattisgarh

ACCIDENT : तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, मौके पर मौत

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। देर रात सड़क पार करते समय बुजुर्ग को एक कार ने टक्कर मार दी और करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटकर ले गई, जिससे उसके कपड़े फट गए और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार तोरवा के लालखदान के संतननगर में बेकरी संचालक सुनील प्रजापति की भांजी रिया की सोमवार को शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए रायपुर के आरंग क्षेत्र के राटाकाट से सुनील का मामा मगनलाल प्रजापति (60) भी आया था। रात में खाना खाने के बाद मगन लाल सोने के लिए जा रहा था। तभी मेन रोड पार करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दिया, जिसके बाद कार उसे घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर दूर ले गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मगनलाल के शव को अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर आरंग के लिए निकल गए। वहीं, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर कार और चालक की तलाश कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!