National

मौत के कुएं में हादसा : स्टंटमैन को बाइक स्टंट दिखाना पड़ा भारी…अचानक गिरा नीचे, फिर…

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा में आयोजित एकादशी मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मौत के कुंए में बाइक से स्टंट करने वाला युवक अचानक हादसे का शिकार हो गया. मौत के कुएं में स्टंटमैन को स्टंट दिखाना महंगा पड़ गया. हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

Related Articles

दरअसल स्टंटमैन मेले में मौत के कुंए में बाइक के साथ स्टंट दिखा रहा था. इस दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसली और वो सीधे नीचे जा गिरा. जिससे वो घायल हो गया है. स्टंटमैन को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल में स्टंटमैन का इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जब यह हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में लोग टिकट लेकर मनोरंजन देख रहे थे. हादसे का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button