7 लोगों की आकस्मिक मौत, प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दिए 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में पानी में डूबने से 5, सर्प काटने से 1 एवं मिट्टी गिरने के कारण मिट्टी में दबने से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
अम्बिकापुर तहसील के वार्ड क्रमांक 13 की प्रिया यादव पति सेतराम यादव की मृत्यु 17 अप्रैल 2021 को मौलवी बांध में डूबने से, ग्राम मुड़ेसा के युवराज राजवाड़े की मृत्यु 16 अक्टूबर( october) 2021 को कुआं के पानी में डूबने से, ग्राम लब्जी के भीमसेन के मृत्यु 25 नवंबर 2021 को कुआं में डूबने से, ग्राम सोनपुरकला की श्रेया टोप्पो की मृत्यु 20 मई 2022 को सांप काटने से हो गई थी।
मिट्टी खनन के दौरान मिट्टी दबने से मौत ( death)
उदयपुर के ग्राम डोंई के तुलेश्वर सिंहं की मृत्यु मिट्टी खनन के दौरान मिट्टी दबने से 18 अप्रैल 2020 को हो गई थी। तहसील लुण्ड्रा के ग्राम अमड़ी की सोमानी की मृत्यु 15 नवंबर 2020 को कुआं में डूबने से, दरिमा तहसील के ग्राम पोड़िपा के मुनेश्वर आत्मज लिखन की मृत्यु 1 अक्टूबर 2018 को नाला के पानी में डूबने से हो गई थी।
मृतकों के परिजनों के देने के लिए 4-4 लाख रुपये की स्वीकति प्रदान
जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों के देने के लिए 4-4 लाख रुपये की स्वीकति प्रदान की गई है।