Chhattisgarh

नामकरण की खुशियां मातम में बदली, पानी की बाल्टी में गिरा 11 माह का मासूम, मौत

कोंडागांव। घर में रखी पानी की बाल्टी में गिरने से 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई। जामकोटपारा निवासी धनेश्वर देवांगन के घर में शादी के 11 साल बाद बेटा हुआ था, जिसके नामकरण संस्कार को लेकर तैयारियां चल रही थी.।हादसे के वक्त बच्चे की मां वंदना देवांगन घर के काम में लगी थी. इधर बच्चा पानी की बाल्टी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

अस्तपाल लें जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

धनेश्वर देवांगन अपने व्यवसाय के काम से बाहर गया हुआ था. उसकी पत्नी वंदना देवांगन घर के साफ-सफाई करवा रही थी. इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते दूसरे कमरे में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं जब बच्चे की मां वंदना देवांगन ने इधर-उधर खोजबीन की तो बच्चा बाल्टी में उलटा मिला. घटना के बाद पिता धनेश्वर तुरंत अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों(doctors) उसे मृत घोषित कर दिया

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!