ChhattisgarhRaipur

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले एक युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई साइबर सेल एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त सूचना के आधार पर की है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, भारत सरकार, गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साइबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट रायपुर की साइबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान अशफाक अहमद उर्फ मोनू निवासी बोरियाखुर्द टिकरापारा रायपुर के रूप में की गई। आरोपी अशफाक अहमद उर्फ मोनू द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाइल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था। जिस पर आरोपी अशफाक अहमद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर। आरोपी के विरूद्ध टिकरापारा थाने में अपराध क्रमांक 442/22 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!