ChhattisgarhRaipur

BREAKING : फोटो वायरल करनी की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

रायपुर। इंस्टाग्राम एप पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलतः है झारखण्ड का निवासी, जो वर्तमान में दिल्ली में निवासरत् था। आरोपी बी.टेक डिग्री होल्डर है। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार प्रार्थी के पुत्र व उसकी महिला मित्र के निजी फोटो को इंस्टाग्राम में वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसे की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पुत्र को 16 सितम्बर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर एकाउंट हेक कर उसी एकाउंट से निजी फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की जा रही थी। प्रार्थी के पुत्र तथा उसकी महिला मित्र की फोटो को मोडिफाई कर उसके एकाउंट से जुड़े लोगो को भेज कर वायरल करने की धमकी देते हुए क्यू.आर. कोड एवं लिंक के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी एवं पैसे नहीं देने पर अज्ञात आरोपी द्वारा लगातार बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 291/22 धारा 384, 507 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस घटना के संबंध में प्रार्थी के पुत्र तथा उसकी महिला मित्र से विस्तृत पूछताछ कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ की। इंस्टाग्राम एप के जिस आई.डी. व मैसेज तथा मोबाइल नंबरों के माध्यम से बातचीत हुई थी उक्त आई.डी. एवं मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी द्वारा पैंसे की मांग करने हेतु भेजे गये खाते, क्यू.आर. कोड एवं लिंक जिनमें प्रार्थी के पुत्र द्वारा पैसे जमा किये गये थे के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण व बैंक खातों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आरोपी की लोकेशन चिन्हांकित करने में सफलता प्राप्त हुई।

प्राप्त लोकेशन के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की 04 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान को छिपाते हुये इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल नंबर व इंस्टाग्राम आई डी. के नाम व पते फर्जी थे। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी के दिल्ली के न्यू फैण्ड्स लाइब्रेरी के पास लाडोसराय में होने के अहम सुराग प्राप्त हुआ।

जिस पर टीम ने तत्काल बिना समय गंवाये आरोपी सीताराम कपरदार निवासी झारखण्ड को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देते हुए पैसे की मांग करना स्वीकार किया गया। आरोपी ने बताया की वह वर्ष 2018 में सिंदरी झारखण्ड से बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पास आउट होकर बोकारो स्टील प्लाॅट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी एजेण्ट का काम किया तथा पिछले 04 माह से महादेव एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खेलना शुरू किया था।

इसी दौरान यू-ट्यूब से इंस्टाग्राम आईडी हैक करना सीखकर लोगों के इस्टाग्राम को हैक कर ब्लैकमेल कर क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग करने लगा तथा उक्त पैसे से महादेव एप मे ऑनलाइन सट्टा की आईडी से क्वाईन लेकर सट्टा खेलता था। आरोपी के मोबाइल से महत्वपूर्ण जानकारियों मिली है, आरोपी द्वारा लिंक के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से ब्लैकमेल कर पैसे लिये जाने की जनकारी प्राप्त हुई है, जिस संबंध में पीड़ितों से जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!