Chhattisgarh

पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट

रायगढ़ : घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी की है। परिवारिक झगड़े के चलते एक ग्रामीण ने महिला की डंडे से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।

Related Articles

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी में परिवारिक झगड़े की वजह से सागर धनवार ने गणेशी धनवार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। गांव में हत्या की खबर सुनते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने इस मामले में जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद महिला के पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!