National

महाकुंभ भगदड़ के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी को किया फोन, तत्काल मदद की कही बात

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने की सूचना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया है. इस दौरान पीएम ने पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की है. एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने हर तत्काल सहायता और उपाय करने की बात कही है. 

पीएम मोदी ने सीएम योगी को आश्वासन दिया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की तरफ से हर तत्काल सुविधा उपलप्ध कराई जाएगी.  

रात में हुआ हादसा

दरअसल, मंगलवार-बुधवार की रात में करीब 1:30 बजे संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. प्रशासन तेजी से बचाव अभियान के साथ मेले को सुचारु रूप से संचालित करने में जुटा है. स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इसके बावजूद इस हादसे में 14 लोगों के मरने की खबर है. इसके अलावा कई लोग घायल हैं. 

12 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान

मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग घायल हुए हैं, उनका उपचार कराया जा रहा है. स्थिति सामान्य है. मौनी अमावस्या के चलते करीब 12 करोड़ लोगों के संगम तट पर पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में प्रशासन को स्थिति संभालने में पसीने छूट जा रहे हैं. भगदड़ के बाद एक बार मेले की स्थित खराब हो गई थी, लेकिन तत्काल अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. 

नागा साधु नहीं करेंगे स्नान

नागा साधुओं ने बताया कि जब नहाने संगम पर नहाने के लिए तैयार हो रहे थे, इस दौरान उनको भगदड़ की सूचना दी गई. ऐसे में 13 अखाड़ों के साधुओं ने मौनी अमावस्या में अपना अमृत स्नान को रद्द कर दिया है. 

इस हादसे की सूचना मिलने पर पीएम मोदी ने तत्काल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कॉल करके हर मदद की बात कही. पीएम मोदी ने केंद्र से हर तरह की तत्काल सहायता का भरोसा दिया है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!