Baloda BazarChhattisgarh

ट्रैक्टर रैली के बाद ऑटो रैली निकालकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश,151 ऑटो ने लिया हिस्सा

० गुब्बारों एवं स्वीप प्रचार से सजी गाड़ियां रही आर्कषण का केंद्र
बलौदाबाजार।लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर महारैली के सफल आयोजन के बाद आज पहली बार ऑटो रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 8 किलोमीटर मार्ग को 151 ऑटो के माध्यम से पूरी की गई। महारैली के उत्साह को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए सशक्त संदेश देने के लिए स्वयं कलेक्टर के एल चौहान ने ऑटो चलाते हुए पूरी रैली का नेतृत्व किया।

कलेक्टर को ऑटो चलाते देख बड़ी संख्या में पहुंचे ऑटो चालक ,ग्रामीण,नगरवासी एवं आधिकारी कर्मचारी भी दंग रह गए। एक ओर जहां कलेक्टर चौहान ऑटो चला रहे थे वही उनके पीछे सवारी के रूप में उनकी पत्नी रानी चौहान, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल एवं एसडीओपी श्रीमती निधी नाग पुरे रैली भर उनके साथ बैठे रही।।इस रैली में बलौदाबाजार,भाटापारा शहर के ऑटो चालक, छात्र,छात्राएं, शिक्षक, आमजन,ग्रामीण,खिलाड़ी,प्रबुद्ध नागरिक, पुलिस के जवान सहित अधिकारी कर्मचारी, मिडिया प्रतिनिधी बड़ी संख्या में शिरकत किए। रैली को आकर्षक बनाने के कुछ चयनित विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता संबधित पोस्टर बैनर एवं रंग बिरंगी,गुब्बारों से सजाई गई थी जो काफी आकर्षक लग रहा था।

इसके साथ ही रैली निकलने के पूर्व ही कलेक्टर के.एल. चौहान ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। ट्रैक्टर रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर,गौरव पथ,अंबेडकर चौक होते हुए वापस बस स्टैंड, गार्डन चौक, कृष्णानायन से मुड़ते हुए पुनः जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुआ। इस मौके पर सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,एसडीओपी श्रीमती निधी नाग,बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, तहसीलदार राजू पटेल,जनपद पंचायत सीईओ मंडावी, सीएमओ श्री भोई,अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी गण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!