
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट फिर मंडराने लगा है। प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वहीं 71 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 7 हजार 654 सैंपलों की जांच में 82 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से रायपुर में 32 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

प्रदेश के 08 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में कोराना के सक्रिय मरीज नहीं मिले है। प्रदेश के गौरेला – पेंड्रा – मरवाही , कोंडागांव , दंतेवाड़ा , मुंगेली एवं राजनांदगांव से 01-01 , बालोद एवं रायगढ़ से 02-02 , बेमेतरा एवं सूरजपुर से 03-03 , धमतरी एवं दुर्ग से 04-04 , बिलासपुर से 08 , कांकेर से 09 , सरगुजा से 10 , रायपुर से 32 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है । प्रदेश में 03 जिले गरियाबंद , सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है । वहीं 01 से 10 के मध्य 08 जिले गौरेला – पेंड्रा – मरवाही एवं कोंडागांव में 01-01 , बीजापुर में 02 , दंतेवाड़ा में 05 , बस्तर एवं महासमुंद में 06-06 , बलरामपुर एवं धमतरी में 09-09 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही । छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।