पेंड्रा में अग्रसेन जयंती पर 22 सितंबर को अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 22 सितंबर को जालान परिवार द्वारा स्वर्गीय प्रहलाद जालान की स्मृति में अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ अग्रसेन चौक, पेण्ड्रा से शुरू होगी और शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए फिर वहीं समाप्त होगी।
अग्र मैराथन दौड़ की शुरुवात सुबह 7.30 बजे से अग्रसेन चौक पेण्ड्रा से दुर्गा सरोवर होते हुए इंदिरा उद्यान रोड, डॉ. थादलानी क्लिनिक → बस स्टैंड टाकिज रोड → राठी जी → बजरंग चौक → और फिर अग्रसेन चौक पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार 2100 और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए रखा गया है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, हर कोई इस दौड़ का हिस्सा बन सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी इन नंबरों 9755878965, 8770836070, 9300882221 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयोजकों का कहना है इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को खेल व फिटनेस की ओर प्रेरित करना और महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों—समरसता, सेवा और एकता—को जन-जन तक पहुँचाना है। यह कार्यक्रम किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे समाज को जोड़ने का प्रयास है।







