Chhattisgarh

अग्रवाल समाज का सम्मान समारोह: निकाय चुनाव में निर्वाचित अग्रबंधुओं का हुआ सम्मान, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान का पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मान..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- अग्रवाल सभा रायपुर एव अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नगरीय निकाय चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ से निर्वाचित हुए अग्रबंधुओं का सम्मान किया गया।

Related Articles

मैक काॅलेज सभागार समता काॅलोनी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन ने कहा, अग्रवाल समाज को बिजनेस के साथ सेवा का भी काम ज्यादा करना चाहिए। राजनीति और सार्वजनिक पदों में अग्रवाल समाज के अग्रबंधु संख्या बढ़ाने का प्रयास करें।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री एवम विधायक बिलासपुर, राजेश अग्रवाल विधायक अंबिकापुर, संपत अग्रवाल विधायक बसना और राजीव अग्रवाल अध्यक्ष सीएसआईडीसी मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राकेश जालान का पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मान किया। इस अवसर पर राकेश जालान ने कहा यह सम्मान मिलना बड़े गर्व की बात है इस सम्मान को मैं पेण्ड्रा की अपनी जनता को समर्पित करता हूँ। अगर मैं आज इस सम्मान के क़ाबिल बना हूँ तो यह सब मेरे शहर की जनता के बदौलत है इसलिए यह सम्मान उन्हीं को समर्पित करता हूँ।

सम्मान समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी द्वय योगी अग्रवाल और बिसंबर अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन सहित भारी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित रहे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button