Chhattisgarh

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर पटेल बने सांसद प्रतिनिधि..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस कमेटी (संगठन) उपाध्यक्ष शंकर पटेल को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

Related Articles

 

सांसद ज्योत्सना महंत ने अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त को जारी पत्र में कहा है कि आदिवासी विभाग के अंतर्गत बैठकों में मेरी अनुपस्थिति में शंकर पटेल, निवासी अमरपुर, जिला – गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को प्रतिनिधि नियुक्त करती हु।

सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद शंकर पटेल ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा। वहीं शंकर पटेल को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर क्षेत्र के कांग्रेसियों, ईष्टमित्रों, परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। शंकर पटेल ने नई जिम्मेदारी मिलने पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का आभार जताया है।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button