Chhattisgarh

अग्रसेन जयंती समारोह 2025: 14 सितंबर को अग्रसेन भवन पेंड्रा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा में अग्रसेन जयंती के अवसर पर 14 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक अग्रसेन भवन प्रांगण में अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मण्डल और अग्रसेन जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

स्वास्थ्य शिविर में अपोलो हॉस्पिटल के पेट और उदर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीतेन्दू पटेल,संकल्प हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप तिवारी,आरोग्य हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक अस्थि विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी,सर्जन डॉक्टर प्रवीण गोयनका,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित मित्तल,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अम्बरीन सबा मालिक,चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्शी फातिमा,होम्योपैथिक डॉक्टर लीलाधर चतुर्वेदी, एम.डी. मेडिसिन डॉक्टर प्रकाश सुल्तानिया, एम.बी.बी.एस डॉक्टर प्राची जालान और डॉक्टर पलक अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

शिविर में ब्लड ग्रुप, मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर अपने स्वास्थ की जांच करवाए और लोगो की मदद के लिए अधिक से अधिक रक्त का दान कर इस शिविर को सफल बनाएं।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!