ChhattisgarhDhamtari

कृषि स्थायी समिति की बैठक आगामी 08 सितम्बर को

 धमतरी : उप संचालक, कृषि मोनेश साहू से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत धमतरी की कृषि स्थायी समिति की बैठक आगामी 08 सितम्बर को आहूत की गई है।

Related Articles

जिला ग्रंथालय में शिक्षक दिवस का आयोजन शिक्षक दिवस पर आज जिला ग्रंथालय में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार वर्ष 2022 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में माँ दंतेश्वरी, माँ सरस्वती, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

तत्पश्चात् राजकीय गीत के साथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने संबोधित करते हुए सभी को शिक्षक दिवस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आज बेहतर शिक्षा प्राप्त कर बच्चे पढ़ाई करने बाहर जा रहे है।

कोरोना काल में भी सभी शिक्षकों ने अन्य माध्यमों, गतिविधियों से शिक्षा को जारी रखा इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अभिभावक जन्म देते हैं, पर नया जीवन देकर जीने की कला, सही गलत का फर्क करना शिक्षक सिखाते है।

शिक्षा स्थायी समिति सदस्य रामूराम नेताम ने कहा शिक्षकों के कर्म व मेहनत से आज बच्चे जिले के बाहर भी नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षकों की लगन से बच्चे डॉक्टर, अधिकारी, बन अपनी सेवाएं दे रहे है। शिक्षा स्थायी समिति सदस्य बैसूराम मंडावी ने कहा कि शिक्षक के बिना हम कुछ भी नही।

शिक्षा से ही इस मंच पर बैठने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं उपस्थित पत्रकारों ने भी पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दादा जोकाल ने भी सभी को बधाई देते हुए कुछ पंक्तियों के साथ सभी को उत्साह से भर दिया। मुख्य अतिथियों के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह में आज जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 शिक्षकों को ज्ञान दीप एवं 12 शिक्षकों शिक्षा दूत पुरस्कार से अलंकृत किया गया।

सभी को मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें मोमेंटो , प्रशस्ति पत्र, साल व श्रीफल, ज्ञानदीप पुरस्कृत शिक्षकों को 7 हजार एवं शिक्षादूत पुरस्कृत शिक्षकों को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया गया।

जिला स्तर के माध्यमिक शाला से तीन ज्ञानदीप शिक्षकों जिसमें दंतेवाड़ा माध्यमिक शाला कुपेर से मोहनलाल खरे, माध्यमिक शाला कलेपाल कुआकोंडा से शारदा भोयर, माध्यमिक शाला महाराकररका कटेकल्याण से श्रीमती चंद्रावती शर्मा एवं सभी ब्लॉक स्तर से 3-3 शिक्षकों का चयन करते हुए 12 शिक्षकों को शिक्षादूत से सम्मानित किया गया।

जिसमें गीदम के प्राथमिक शाला बुच्चापारा जांवगा के प्रधानअध्यापक कमलूराम भवानी, बालक आश्रम छिंदनार के सहायक शिक्षक सुधा ठाकुर, प्राथमिक शाला महांगूपारा के सहायक शिक्षक शिवकुमार गुप्ता, प्राथमिक शाला हुर्रापारा के सहायक शिक्षक रामलाल नाग, प्राथमिक शाला कोटवारपारा श्यामगिरी सहायक शिक्षक उर्वशी साहू, प्राथमिक शाला गेच्चापारा टिकनपाल के सहायक शिक्षक योगेश्वर प्रसाद साहू, पोटाकेबिन बैंगलूर कटेकल्याण के सहायक शिक्षक रायल ठाकुर, प्राथमिक शाला कोरीरास सहायक शिक्षक दिनेश कुमार, प्राथमिक शाला राउतपारा मोखपाल सहायक शिक्षक वंदना बेहरा, प्राथमिक शाला दंतेवाड़ा के सहायक शिक्षक वेदव्यास गंगराले, प्राथमिक शाल आंवराभाटा सहायक शिक्षक ज्योति मण्डावी, प्राथमिक शाला कड़ामपारा तोयलंका सहायक शिक्षक खुमान सिंह शामिल है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!