ChhattisgarhRaipur

RAIPUR : राजधानी पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, लाखों नगदी के साथ 11 जुआरी गिरफ्तार…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ खेला जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड कार्रवाई की और 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही जुआरियों के पास से लगभग ढाई लाख रूपए नगदी जब्त किया गया है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित मस्जिद के पीछे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी मौदहापारा नितेश सिंह को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 2,43,100/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 203/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी-

01. शरीफ खान पिता मंदारी खान उम्र 30 साल निवासी अफरोज बाग मौदहापारा।

02. अजय साहू पिता स्व. ईतवारी साहू उम्र 55 साल निवासी जोरापारा थाना मौदहापारा।

03. गुरूवारू उर्फ संदीप बाघ पिता दामू बाघ उम्र 45 साल निवासी महादेव घाट रायपुरा।

04. सागर बुंदेल पिता जीवन बुंदेल उम्र 28 साल निवासी मोती नगर थाना टिकरापारा।

05. जहांगीर खान पिता शहादत खान उम्र 35 साल निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा रायपुर।

06. रियाजुद्दीन पिता हफिजुद्दीन उम्र 48 साल निवासी नवीन मार्केट थाना गोलबाजार।

07. शहीद खान पिता शहादत खान उम्र 26 साल निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा।

08. शकीलउद्दीन पिता नवाबउद्दीन उम्र 47 साल निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा।

09. इम्तियाज खान उर्फ सुल्तान पिता अहमद खान उम्र 31 साल निवासी मौदहापारा रायपुर।

10. मोहम्मद रिजवान पिता निसार अहमद उम्र 26 साल निवासी मौदहापारा रायपुर।

11. मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद युनूस उम्र 28 साल निवासी अफरोज बाग मौदहापारा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!