National

एंबुलेंस ड्राइवर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, पति-पत्नी की मौत

राजस्थान। कोटा में सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवर ने बाइक सवार पति-पत्नी और दादी-पोते को कुचल दिया। हादसे में दंपती की मौत हो गई। वहीं दादी-पोते को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोटा के गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर गुरुवार सुबह 11.30 बजे हुआ।

शहर में धार देवी और यूआईटी ऑडिटोरियम में दो एंबुलेंस जानी थी। हादसे से कुछ समय पहले ही कंट्रोल रूम पर बात हुई थी। यूआईटी ऑडिटोरियम में सुरेंद्र को एंबुलेंस ले जानी थी। स्टाफ ने जब बताया कि वह नशे में है तो उसे मना कर दिया और किसी दूसरे ड्राइवर को भेजने को कहा। सुरेंद्र नहीं माना और एंबुलेंस ले गया। गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर चढ़ने के बाद सुरेंद्र में स्पीड बढ़ा ली और यहीं पर गाड़ी बेकाबू हो गई। इसी दौरान फ्लाई ओवर पर अनियंत्रित होने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ चली गई।

इसी दौरान एरोड्राम से नयापुरा की तरफ बाइक पर आ रहे बूंदी जिले के कापरेन निवासी पवन, उसकी पत्नी मनभर, मां सुरजा और चार के बच्चे नकसू को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार महिला मनभर फ्लाई ओवर से उछलकर 15 फीट नीचे जा गिरी और उसकी मौत हो गई। वहीं पवन, उसकी मां और बेटा गंभीर घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे से पहले एंबुलेंस ड्राइवर ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने इसकी जानकारी अगले सर्किल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। एम्बुलेंस वहां पहुंचती उससे पहले ही यह हादसा हो गया। ड्राइवर के खिलाफ कानूनी और विभागीय दोनों कार्रवाई की जाएगी। इधर, इस हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया। जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो शराब के नशे में बोलता रहा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!