Chhattisgarh

दो युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर,दोनों की हालत गंभीर

कबीरधाम  : कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के चिल्फी थाना के ग्राम अकलघरिया में एनएच 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार मध्यप्रदेश के दो युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक हेलमेट पहना था, जिससे उसकी जान बची। चिल्फ़ी थाना के डायल 112 के पैंथर व व पैंथर 2 के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाकर युवकों की जान बचाने में मदद की है। चिल्फी थाना के आरक्षक आशु तिवारी व अमन वाहने चालक चुम्मन साहू व सुखदेव धुर्वे ने बताया कि मध्यप्रदेश के मवई पखवार जिला मण्डला से समरसिंग धुर्वे पिता लाल सिंह धुर्वे व उदय सिंह धुर्वे पिता दुर्पद सिंह धुर्वे उम्र 37 वर्ष ग्राम पखवार मवई से चिल्फी की ओर आ रहे थे, उसी दौरान अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया।

Related Articles

घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, सामने का चक्का निकलकर रोड में फेंका गया और दोनों युवकों के दाहिने पैर में जोरदार चोटे आई। दुर्घटना में घायल समर सिंह उदय सिंह ने बताया कि वह अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 09 एच0182 से दोनों चिल्फी पेट्रोल डीजल लेने आ रहे थे, उसी दौरान ग्राम पागवाही के आगे अककलघरिया मोड़ के पास ट्रक से साइड लेने के दौरान हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि उनके सामने दो ट्रक के जा रही थी। साइड लेने के दौरान सामने विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस तरह साइड लेने के कारण मोड़ में वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!