ChhattisgarhRaipur

आरंग को मिली 240 लाख की विकास सौगात, सुशासन तिहार में जनता के द्वार पहुंचीं योजनाएं

रायपुर/आरंग: छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्रवासियों को शुक्रवार को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ऐतिहासिक सौगात मिली। क्षेत्रीय सांसद और पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक समाधान शिविर में 240 लाख रुपये से अधिक के जनकल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों में तत्काल समाधान सुनिश्चित किया।

Related Articles

आरंग निवासी कुसुम देवांगन, जिनका बेटा अस्पताल में भर्ती है, कई दिनों से आयुष्मान कार्ड न बन पाने से परेशान थीं। जब उन्होंने अपनी समस्या सांसद अग्रवाल को बताई, तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया और एक घंटे के भीतर आयुष्मान कार्ड बनवा कर सौंपा। यह सुशासन की एक मिसाल बन गई।

प्रमुख विकास कार्यों में शामिल:

  • 6 स्थानों पर सीसी रोड, नाली, WBM कार्य – ₹41.76 लाख

  • सांस्कृतिक भवन बाउंड्रीवॉल (वार्ड 6) – ₹11.02 लाख

  • आत्मानंद स्कूल की बाउंड्रीवॉल – ₹47.83 लाख

  • सामुदायिक भवन (खमतराई रोड, विभिन्न समाज) – ₹56 लाख+

  • पानी पसारी बाजार निर्माण – ₹25.53 लाख

  • कर्मा माता मंदिर के पास भवन – ₹20.31 लाख

  • डीआई पाइपलाइन विस्तार (भूमिपूजन) – ₹58.04 लाख

  • ठाकुर दिया बस्ती में रंगमंच निर्माण हेतु – ₹5 लाख की घोषणा

समाधान शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सौर ऊर्जा प्रमाण पत्र और ट्राइसाइकिल जैसी सुविधाएं आम लोगों को现场 उपलब्ध कराई गईं।

इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,
“जनसेवा भाजपा का संकल्प है। अब योजनाएं सीधे जनता के द्वार पर हैं – यही है नए भारत का नया सुशासन।”

Desk idp24

Related Articles

Back to top button