Chhattisgarh

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत विशाल रक्तदान एवम नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,नगर पालिका अध्यक्ष सहित 39 लोगों ने किया रक्तदान..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रसेन भवन पेंड्रा में अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मण्डल और अग्रसेन जयंती समारोह समिति के द्वारा रविवार को रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने भी स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Articles

शिविर की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। स्वास्थ शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 215 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लड डोनेट करने पहुंचे 18 वर्षीय पर्व अग्रवाल ने बताया कि मैंने आज अपनी दादी के जन्मदिवस के अवसर पर पहली बार ब्लड डोनेट किया है, मुझे ब्लड डोनेट कर अत्यंत हर्ष और खुशी मिल रही है। हम सभी को हमेशा ब्लड डोनेट करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही जीवनदान है। समाज के 39 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में मिशाल पेश किया है। शिविर में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पी एस कुर्रे की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने भी स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। जालान ने रक्तदान करते हुए कहा रक्तदान महादान है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करके ज़रूरतमंदों की जान बचाने में मदद करनी चाहिए। यह न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि हमारे समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है।

अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने कहा कि रक्तदान के प्रति हमारे समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है जो बेहद हर्ष की बात है। रक्तदान वास्तव में महादान है क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति को नयी जिंदगी मिलती है। इसलिए रक्तदान अवश्य लोगों को करना चाहिए। इस अवसर पर अग्रसेन समाज के कई प्रमुख सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!