Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ASI की हत्या, आरोपी ने बाजार में डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सरिया थाना क्षेत्र में एएसआई पर एक युवक ने डंडे से हमला कर दिया। एएसआई घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर पड़े थे। लोगों ने घायल एएसआई को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनकी मौत हो गई।

सरिया थाना में एएसआई डीएन साहू पदस्थ है। साहू आज दोपहर सरिया थाना क्षेत्र के ही अटल नगर चौक में सब्जी दुकान से सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक शराबी व्यक्ति ने उन पर डंडे से हमला कर दिया। हमला होने से एएसआई डीएन साहू घायल होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और उन्हें बरमकेला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी श्यामलाल को तुरंत हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और नशे की हालत में भी था। आरोपी को हिरासत में ले पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!