ChhattisgarhPoliticalRaipur
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भूपेश बघेल को दी चुनौती, अगर खुदको कहते हो हिन्दू तो ..
रायपुर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब चंद महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस में अब भी मंथन और बैठकों का दौर जारी है। चुनाव को देखते हुए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली है। ये यात्रा दो चरणों में हो रही है। इस यात्रा में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं।
वही आज नवागढ़ में परिवर्तन यात्रा में पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भूपेश बघेल को चुनौती दी हैं। उन्होंने भरी सभी से कहा अगर खुद को हिंदू कहते हो और समझते हो तो एक बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अयोध्या के राम मंदिर ले जाके दिखाओ।