National

Axiom-4 Mission लॉन्च; स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुआ Shubhanshu Shukla का स्पेसक्राफ्ट

Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला Axiom-4 Mission लोच कर दिया गया है। यह मिशन नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा में कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च किया गया है। मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में काम करेंगे।

https://x.com/ANI/status/1937761685420540169
बात दें यह रॉकेट SpaceX के ड्रैगन अंतरिक्ष यान को लेकर उड़ान भरी है, जिसमें चार अंतरिक्ष यात्री सवार है। यह अंतरिक्ष यान गुरुवार, 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (सुबह 7:00 AM EDT) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ जाएगा।

Axiom-4 Mission की खास बात यह है कि इसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, जो मिशन के पायलट की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के पोलिश अंतरिक्ष यात्री स्लावोश उज्नांस्की-विस्नेव्स्की और हंगरी के तिबोर कपु भी इस मिशन का हिस्सा हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!