Chhattisgarh

कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर डॉक्टर से 5 लाख की ठगी, जानिए क्या है मामला?

बिलासपुर ठगी मामला: शहर में एक डॉक्टर के साथ ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर आरोपियों ने डॉक्टर से करीब 4 लाख 89 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक और उसके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Related Articles

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. लक्ष्मण श्रीवास (31) मंगला आजाद चौक स्थित महामाया विहार के निवासी हैं और वे कोरियर सेवा शुरू करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित एसक्यू लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के मालिक समुद्र सिंह भाठी और सहयोगी दुर्गा प्रसाद बांगरे ने डॉक्टर को फ्रेंचाइजी देने का वादा किया और 5 लाख रुपए की मांग की।

डॉ. श्रीवास ने उन पर भरोसा करते हुए अलग-अलग तारीखों पर फोन पे के जरिए 4.89 लाख रुपए भेज दिए। लेकिन कंपनी की ओर से फ्रेंचाइजी प्रक्रिया में लगातार देरी होती रही। परेशान होकर जब डॉक्टर ने पैसे वापसी की मांग की, तो कंपनी ने 45 दिनों में रकम लौटाने का आश्वासन दिया। बाद में यह कहते हुए रकम देने से इनकार कर दिया कि जब तक किसी अन्य व्यक्ति को फ्रेंचाइजी नहीं दी जाती, पैसे नहीं लौटाए जाएंगे।

कंपनी ने कोई एग्रीमेंट भी नहीं किया, जो शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन था। लंबे इंतजार के बाद भी रकम नहीं मिलने पर डॉ. श्रीवास ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!