बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा ने आज ग्रहण किया उपवनमडंलाधिकारी का पदभार……..
अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS……
अम्बिकापुर-कोरिया जिला के अन्तर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के वनपरिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा के पदोन्नति होने के बाद आज दिंनाक 28-02-2022 को उपवनमडंलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिये है।इस संबंध में बाता दू की अखिलेश मिश्रा बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र मे पदस्थ रह कर अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करते हुऐ अपने वन परिक्षेत्र मे नर्सरी बनवाकर उक्त नर्सरी का काँफी अच्छे से ख्याल रखते ही हुये पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित किये,इतना ही नही अपने वन परिक्षेत्र मे कई नव निर्माण कार्य कराया गया।जहा वन परिक्षेत्र मे भवन निर्माण का कार्य हो या सडक का निर्माण बेहतर तरीक़े से सभी कार्यों का निर्वहन किया।इनके कार्यो की सराहना करते हुए ग्रामवासीयों का कहना है की मिश्रा जी के कार्य काल मे मजदूरों को भी कभी किसी चीज के लिए दिक्कत नहीं हुआँ।मजदूरों का यह भी कहना है कि रेन्जर साहब काफी सरल स्वभाव के है।और उनकी परेशानियों को भी बहुत अच्छे से निपटा देते थे।रेन्जर अखिलेश मिश्रा की पदस्थापना उपवनमडंलाधिकारी के रुप मे दक्षिणी सरगुजा-संभाग वन मण्डल के बैकुंठपुर मे आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।