ChhattisgarhRaipur

BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद पहुंचा छत्तीसगढ़, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में हुआ हंगामा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री सीरीज की स्क्रीनिंग को लेकर देशभर में पिछले कुछ दिनों से विवाद जारी है। देश के कई बड़े विश्वविद्यालयों में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जिसमें JNU, जामिया, DU और AU जैसे यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं। वहीं BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद अब छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गया है।

Related Articles

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के होटल में गुजरात दंगे को लेकर पीएम मोदी की भूमिका पर सवाल उठाती बीबीसी की डाक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन” पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद गणतंत्र दिवस अमर रहे और संविधान जिंदाबाद के नारे भी लगे। हालांकि अब इस मामले को छिपाने की कोशिश भी हो रही है।

दरअसल, यह मामला 26 जनवरी की रात का है। विश्वविद्यालय के पावरग्रिड हास्टल में इंडिया : द मोदी क्वेश्चन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जा रही थी। इस दौरान छात्रों के एक गुट ने केंद्र सरकार द्वारा इस डाक्यूमेंट्री फिल्म को प्रतिबंधित होने की बात कहते हुए फिल्म को बंद करने को कहा। इस पर दूसरे पक्ष ने फिल्म बंद करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह पूरी फिल्म देखेंगे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और हंगामा शुरू हो गया। हालांकि कुछ देर के हंगामे के बाद माहौल शांत हो गया, लेकिन इंटरनेट मीडिया में इस हंगामे की खूब चर्चा हो रही है।

इस मामले में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. शैलेंद्र पटेल ने कहा, इस मामले की हमने जांच कराई है। छात्रों से पूछताछ की गई है। डाक्यूमेंट्री को लेकर हास्टल में किसी प्रकार का विवाद व हंगामा नहीं हुआ है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!