ChhattisgarhRaipur

क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज लेंगे शपथ…सीएम साय होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर, 6 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ में भूपेन्द्र सवन्नी क्रेडा अध्यक्ष के रूप में आज पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, संगठन महामंत्री अजय जामवाल समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

Related Articles

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद सौर ऊर्जा आधारित 20.78 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 48.67 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा ने बताया कि एक अभिनव पहल के तहत सौर ऊर्जा संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और सोलर पैनल आधारित ई-रिक्शा लॉन्च किए जा रहे हैं। इस स्वैपिंग स्टेशन से ई-रिक्शा चालक कम समय में और सस्ती दरों पर बैटरी बदल सकेंगे, जिससे वे ज्यादा दूरी तय कर सकेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। सोलर पैनल से लैस ई-रिक्शा ऊर्जा दक्ष होंगे और बार-बार चार्जिंग की जरूरत कम पड़ेगी।

ग्रामीण और शहरी इलाकों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए क्रेडा द्वारा आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र, ऊर्जा शिक्षा उद्यान, सामुदायिक स्ट्रीट लाइट और बायोगैस संयंत्र जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में कुल 15 सौर ऊर्जा आधारित परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा, जो प्रदेश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम देंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button