ChhattisgarhRaipur

स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में 72 कर्मचारियों को पदोन्नति, जानें कौन-कौन होंगे लाभान्वित

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के 72 कर्मचारियों के पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं।मुख्य अभियंता मानव संसाधन आ. म.परिमल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार परीक्षण सहायक श्रेणी 2 से परीक्षण सहायक श्रेणी 1 के पद पर 48 कर्मचारियों की , लाइन सहायक श्रेणी 2 से लाइन सहायक श्रेणी 1 के पद पर 22, कार्यालय सहायक 3 से कार्यालय सहायक 2 के पद पर 1 तथा चपरासी से दफ्तररी के पद पर 1 कर्मचारी की पदोन्नति की गई है। सभी पदोन्नत कर्मचारियों को निर्देश diye गए हैं कि वे 7 कार्य दिवस में पदोन्नति के पदो और स्थानो पर कार्य भार ग्रहण कर लें।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button