Baloda BazarChhattisgarh

छात्र छात्राओं के सपनों को मिले पंख भुपेश बघेल ने महाविद्यालय भवन देकर किया सपना पुरा

शकुन्तला साहू ने निभाई भुमिका

बलौदाबाजार / ग्राम वटगन क्षेत्र के छात्र छात्राओं के सपनों को अब नया पंख मिल गया है और यह पुरा हुआ कसडोल विधायक शकुन्तला साहू के प्रयासों से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छात्र छात्राओं के सपनों को नये पंख देते हुए उनके सपनों को साकार करने नवीन महाविद्यालय भवन की सौगात दी जो उनकी घोषणा के मात्र दो वर्षों के अंदर पूरा हुआ है। और इस कार्य को अंजाम देने मे लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनकी मेहनत से दो वर्षों में काम पूरा हो गया।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल दो वर्ष पूर्व ग्राम वटगन आये थे इस दौरान छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में बैठने की व्यवस्था को लेकर कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने नये महाविद्यालय भवन की मांग की थी और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इसकी स्वीकृति दी जो आज बनकर तैयार हो गया जिससे छात्र छात्राओं मे खुशी की लहर है। अब उनका सपना साकार होने हुआ है चार करोड़ 66 लाख के इस भवन में लगभग चौदह कमरे है जहाँ छात्र छात्रायें एक साथ बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर महाविद्यालय परिवार को सौंपा जिससे छात्र छात्राओं मे खुशी की लहर दौड़ गयी।
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी वर्मा समाज के कार्यक्रम में ग्राम वटगन आये थे इस दौरान मैने छात्र छात्राओं की बैठने एक नये भवन की मांग की थी

जिसके लिये उन्होंने 4 करोड़ 66 लाख की स्वीकृति दी और आज यह भवन पूरा हुआ जिससे छात्र छात्राओं मे खुशी की लहर है। और अब उनका सपना पूरा होगा। पहले ये लोग तीन शिफ्ट मे पढाई करते थे जो अब नये भवन में अच्छे से पढाई करेंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि सपने देखो और तबतक नहीं रूकना जब तक पुरा न हो साथ ही आत्मनिर्भर बनो और मातापिता का नाम रौशन करो।

सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा विरोध पर कहा कि मेरे लिए छात्र छात्राओं का हित सर्वोपरि है उनको बुलाया गया था पर नहीं आये समय कम था आचार संहिता कभी भी लग सकता था ऐसे में छात्र छात्रायें मेरे पास आये और कहा कि दीदी पढाई करने में बहुत समस्या हो रही है आप फीता काट दीजिये । गांव के विकास के लिए सरकार ने पैसा दिया स्वीकृत हो गया है पर सरपंच कार्य नहीं करवा रहा है और हम विकास चाहते हैं छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर हमने फीता काटा है लोकार्पण तो मुख्यमंत्री भुपेश

बघेल जी ने 28 तारीख को सुमादेवरी मे आयोजित कृषक श्रमिक सम्मेलन में कर दिया था। विरोध कर रहे सरपंच उप सरपंच ने कहा कि विरोध का कारण संस

दीय सचिव शकुन्तला साहू ने उन्हें बुलाया नहीं यह उनका अपमान है वही अधिकारी उन्हें पदमुक्त करने की धमकी दे रहे हैं जो उचित नहीं है।
छात्र छात्राओं ने नवीन महाविद्यालय भवन के शुभारंभ पर खुशी जाहिर कर कहा कि मुख्यमंत्री और हमारी विधायक के प्रयास से अब हमे बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था मिल जायेगी पढाई अच्छे से होगी पहले तीन शिफ्ट में कक्षायें लगती थी अब एक साथ लगेगी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और बडी संख्या मे छात्र छात्राये उपस्थित थे

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!