National

बड़ा हादसा : आपस में टकराईं 4 स्कूल बसें, 25 बच्चों समेत 29 लोग घायल

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास सोमवार सुबह 4 स्कूली बसें आपस में टकरा गए। चार स्कूली बसों समेत कई वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से 25 बच्चों सहित करीब 29 लोग घायल हो गए।

सोमवार को सुबह दिल्ली समेट पूरे एनसीआर में हल्का कोहरा छाया हुआ था। इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास सोमवार सुबह चार स्कूली बसों समेत कई वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से 25 बच्चों सहित करीब 29 लोग घायल हो गए। सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में सुबह 10.57 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचे। मौके पर चार बस, एक ऑटो, एक कार व एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।

सभी चार बसों में 216 स्कूली छात्र सवार थे। इस दुर्घटना में लगभग 25 छात्र और तीन स्कूल कर्मचारी और एक व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारी ने कहा, पीसीआर वैन ने सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!