National

बड़ा हादसा : डिवाइडर से टकराई बस; 2 की मौत

राजस्थान। भरतपुर में शनिवार सुबह सवारियों से भरी स्लीपर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसा भरतपुर के भुसावर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-21 स्थित खेड़ली मोड़ चौकी पर सुबह 4 बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि स्लीपर बस आगरा से जयपुर जा रही थी। इसमें करीब 40 सवारियां थी। खेड़ली मोड़ के पास आते ही ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। ऐसे में बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा अचानक होने से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 19 साल के गौतम निवासी छतरपुर जिला मैनपुरी और वैभव निवासी नोएडा की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव भुसावर मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

हादसे में रिंकू (50) पत्नी चंद्रपाल जाटव निवासी हाथवन्न सुखाबाद फिरोजाबाद, गोलू शर्मा (21) पत्नी जिमिपाल फिरोजाबाद, मुन्ना (55) खां पुत्र मसीद खां निवासी कासगंज, अजहरुद्दीन खा (42) निवासी जयपुर गंभीर घायल है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!